Search

देवघर: ठगी की शिकार महिलाओं ने पुलिस में की शिकायत, होगी कार्रवाई

Deoghar: महिलाओं ने एक महिला पर भरोसा किया और उसी ने पैसे ठग लिये. बाद में वह केस में फंसाने की धमकी भी दे डाली. मामला वार्ड नंबर 7 के नंदन पहाड़ का है. यहां मनोरमा देवी द्वारा कई लोगों पर रुपए ठगी करने का आरोप लगा है. ठगी की शिकार महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पुलिस से रुपया वापस दिलाने की मांग की है. बता दें कि सभी पीड़ित महिला और पुरुष नंदन पहाड़ के पास के हैं. बताया जाता है कि मनोरमा देवी ने वार्ड नंबर 7 में उषा देवी, शीशम देवी, रंजू सिंह, प्रभाकर, राकेश सिंह और धर्मेंद्र सिंह समेत 10 लोगों से लाखों रुपये उधार लिये थे. उसने यह रुपये पति की बीमारी के इलाज के नाम पर लिये थे.

केस में फंसाने की दी धमकी

जब उनलोगों ने आरोपी मनोरमा देवी से पैसे मांगे तो सभी को एक चेक थमा दिया. जब वे चेक लेकर बैंक गये तो चेक बाउंस कर गया. लोगों को कुछ समझ नहीं आया. जब मनोरमा देवी से कहा तो उसने मानने से इनकार कर दिया. उसने सभी को हरिजन एक्ट केस फंसा देने की धमकी दे डाली. देखें विडीयो- वस्तुस्थिति जानने पर सभी थाने पहुंचे. इसकी शिकायत एसपी अश्विनी कुमार से की. उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए सभी को एक आवेदन महिला थाने में देने की बात कही. उन्होंने आश्वासन दिया कि कार्रवाई की जायेगी. इसे भी पढ़ें-  धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-government-should-stop-ignoring-farmers-otherwise-they-will-play-brick-by-brick-pawan-sahu/27494/">धनबाद:

किसानों की अनदेखी बंद करे सरकार, नहीं तो ईंट से ईंट बजा देंगे – पवन साहू

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp