Search

देवघरः अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

Deoghar : देवघर के सुभाष चौक स्थित नर्सिंग होम साईं राम में भर्ती महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गयी. परिजनों ने डॉक्टर व स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नर्सिंग होम में जमकर हंगामा किया. मृतका जसीडीह थाना क्षेत्र के पुनासी तेतरिया गांव निवासी खुर्शीद आलम की पत्नी रवीना खातून थी. उसकी मौत रविवार की देर रात हो गई. पति खुर्शीद आलम ने बताया कि उसने पत्नी को प्रसव के लिए हॉस्पिटल में रविवार को भर्ती कराया था.

आलम के अनुसार, पहले मरीज की स्थिति समान्य थी. कुछ देर बाद डॉक्टरों ने परिजनों को 4 यूनिट ब्लड की व्यवस्था करने की बात कही. पति आलम ने चार यूनिट ब्लड की व्यवस्था भी कर दी. लेकिन, देर रात डॉक्टर ने कहा कि मरीज की स्थिति बिगड़ रही है. इसे त्रिदेव हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती करवाना होगा. परिजन आनन-फानन में उसे त्रिदेव अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. लेकिन परिजनों के विश्वास नहीं हुआ और वे लोग महिला को सदर अस्पताल ले गए, वहां भी डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

इसके बाद परिजन शव को लेकर साईं राम अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां न तो डॉक्टर था, न ही कोई कर्मी. सभी फरार हो चुके थे. परिजनों ने असप्ताल के बाहर खूब हो-हंगामा किया. वे अस्पताल के डॉक्टर व स्टाफ पर लापरवाही और जानबूझकर मरीज को मार देने का आरोप लगा रहे थे.

हिन्दी न्यूज, Hindi News ,  Latest news in hindi, आज की ताजा खबर, jharkhand news, झारखंड न्यूज, Jharkhand breaking news, झारखंड ब्रेकिंग न्यूज,  रांची अपडेट, Ranchi Update, रांची न्यूज टुडे, Ranchi News today, झारखंड लेटेस्ट न्यूज, Jharkhand Latest News, Lagatar News, लगातार न्यूज
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp