Deoghar : देवघर नगर थाना की पेट्रोलिंग टीम ने हरिशरणम कुटिया स्थित हनुमान मंदिर के पास से एक युवक को अवैध हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार किया है. एएसआई पंकज कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर मंदिर के पास एक संदिग्ध युवक को रोका गया. तलाशी में युवक शिवम कुमार के पास से एक देसी कट्टा और कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार युवक देवघर पब्लिक स्कूल के पीछे का रहने वाला है. पुलिस ने उसका एप्पल का मोबाइल फोन और बाइक को जब्त कर लिया है. छापेमारी टीम में एसआई मुकेश कुमार, घनश्याम गंझू, आरक्षी मनोज कुमार यादव, मुकेश किस्कू, राउडी टीम के पंकज कुमार, सोनातन हेम्ब्रम, दिनेश चौधरी व राकेश कुमार शामिल थे. यह जानकारी सदर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता में दी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment