कंपनियों का फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर करते थे ठगी
Deoghar : देवघर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफास किया है. साइबर डीएसपी राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में सारठ थाना क्षेत्र के बंदाजोरी जंगल में की गई छापेमारी में चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से चार मोबाइल फोन, चार सिम कार्ड व तीन प्रतिबिंब सिम कार्ड जब्त किए गए. यह जानकारी साइबर डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने प्रेसवार्ता में दी.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक विभिन्न कंपनियों का फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर और पीएम किसान योजना व एसबीआई क्रेडिट कार्ड लिंक के नाम पर लोगों को झांसे में लेकर लंबे समय से ऑनलाइन ठगी कर रहे थे. ये गूगल पर कस्टमर केयर के रूप में अपने फर्जी मोबाइल नंबर अपलोड कर लोगों से संपर्क स्थापित करते थे और तकनीकी जालसाजी के माध्यम से धन की हेराफेरी करते थे.
डीएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने बंदाजोरी जंगल क्षेत्र में छापेमारी कर चारों आरोपियों को दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपियों में सरोज कुमार दास, अनूप कुमार दास, उज्जवल कुमार दास (सभी टनडेरी मलमला, थाना पाथरोल के रहने वाले) तथा रज्जाक अंसारी (मारगोमुण्डा थाना क्षेत्र के जोगीडीह का रहनेवाला) शामिल हैं.
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि सरोज, अनूप और उज्जवल कई पुराने साइबर ठगी के मामलों में आरोपी हैं. देवघर साइबर थाना में इनके खिलाफ वर्ष 2018 से अब तक कई मामले दर्ज हैं. पुलिस के अनुसार, प्रतिबिंब एप का प्रयोग कर यह गिरोह फर्जी सिम तैयार कर ठगी की घटनाओं को अंजाम देता था. छापेमारी दल में देवघर साइबर थाना के पुलिस इंस्पेक्टर कृष्णादत्त झा, एसआई अमर कुमार राम व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment