Jamshedpur : जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में राज्यपाल-सह-कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने छात्राओं को उपाधियां प्रदान कीं और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि बेटियों की शिक्षा किसी भी समाज की वास्तविक प्रगति का आधार है और झारखंड की प्रतिभाशाली बेटियां आने वाले समय में विकसित भारत के सपने को साकार करेंगी.
राज्यपाल ने कहा कि एक इंटर कॉलेज से पूर्ण विश्वविद्यालय बनने तक इस संस्थान की यात्रा महिला शिक्षा और सशक्तिकरण की प्रेरक कहानी है. उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि यहां की पूर्व छात्राएं शिक्षा, प्रशासन, विज्ञान, उद्यमिता, कला और खेल में उल्लेखनीय योगदान दे रही हैं.
उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा नारी-सशक्तिकरण के लिए चलाए जा रहे अभियानों बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, कौशल विकास और महिला उद्यमिता का उल्लेख करते हुए कहा कि इनके सकारात्मक परिणाम पूरे देश में दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत की बेटियां विश्वस्तर पर नए कीर्तिमान गढ़ रही हैं और झारखंड की बेटियाँ भी तेजी से आगे बढ़ रही हैं.
राज्यपाल ने कहा कि दीक्षांत अंत नहीं, बल्कि नई यात्रा की शुरुआत है. उन्होंने छात्राओं से अनुशासन, निरंतर सीखने की प्रवृत्ति और आत्मविश्वास को जीवन का आधार बनाने की अपील की. उन्होंने यह भी कहा कि अवसर मेहनत और संकल्प से ही प्राप्त होते हैं.
राज्यपाल ने बताया कि राज्य के कई दीक्षांत समारोहों में पदक प्राप्त करने वाली छात्राओं की संख्या लड़कों से अधिक है, जो उभरती नारी-शक्ति का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि सभी विश्वविद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समयबद्ध परीक्षाएँ सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है.अंत में, उन्होंने विश्वास जताया कि झारखंड की बेटियाँ विकसित भारत@2047 के लक्ष्य में महत्वपूर्ण योगदान देंगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


Leave a Comment