Search

दारोगा शशांक कुमार के खिलाफ होगी विभागीय कार्रवाई, पुलिस मुख्यालय ने दिये निर्देश

Ranchi: सीआईडी की रिपोर्ट के बाद लालपुर थाना में पदस्थापित रहे दारोगा शशांक कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई चलेगी. इसे लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने रांची एसएसपी पत्र लिखा है, लिखे पत्र में कहा गया है कि लालपुर थाना में दर्ज कांड संख्या 255/2022 का सुपर विजन डीएसपी या एसपी स्तर से कराना सुनिश्चित करें. इस कांड में संबंधित विभागीय कार्यवाही संभवत डीएसपी बुंडू द्वारा की जा रही है, शशांक कुमार को बुंडू डीएसपी के कार्यालय से टैग करते हुए विभागीय कार्रवाई का निष्पादन 15 दिनों के अंदर कराना सुनिश्चित करें. प्रथम दृष्टया पाया गया है कि दारोगा शशांक कुमार ने दो शादी की है, जो सरकारी सेवा संहिता के विरूद्ध है. यदि शशांक कुमार के विरुद्ध दूसरी शादी करना प्रमाणित होता है तो इस कृत्य के संबंध में विभागीय कार्रवाई संचालन करना सुनिश्चित करें. इसे पढ़ें- सीधी">https://lagatar.in/straight-case-tribal-organization-said-bjp-government-broke-the-houses-and-morale-of-the-culprits/">सीधी

मामलाः आदिवासी संगठन ने कहा, बीजेपी सरकार तोड़े दोषियों के घर और मनोबल

क्या है मामला

लालपुर थाना में पदस्थापित रहने के दौरान दारोगा शशांक कुमार से पीड़ित युवती की बातचीत मोबाइल फोन खो जाने से संबंधित केस को लेकर शुरू हुई थी. इसके बाद वह हमेशा उसे फोन करने लगा. फिर उसने शादी का प्रलोभन देकर कई बार उसका यौन शोषण किया. जब युवती गर्भवती हो गयी, तब शशांक ने युवती से लालपुर थाना परिसर स्थित मंदिर में शादी कर ली. बाद में उसने बहाना बनाकर युवती को अपने साथ नहीं रख कर वापस हॉस्टल छोड़ दिया और दूसरी युवती से शादी कर ली. तब युवती ने दुष्कर्म के आरोप में शशांक के खिलाफ आठ दिसंबर 2022 को लालपुर थाना में केस दर्ज कराया. इस मामले में आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी, तब पीड़ित युवती ने आरोपी दारोगा द्वारा केस उठाने की धमकी देने से संबंधित मामले को लेकर सीआइडी मुख्यालय में शिकायत की थी. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-06-july-2023-jharkhand-news-updates/">शाम

की न्यूज डायरी।।06 JULY।।साक्ष्य जुटाने में झारखंड पुलिस पीछे!।।कृष्ण साहा ने पंकज मिश्रा को दिए 30 लाख।।लालू का पीएम मोदी पर निशाना।।बिहारःवज्रपात से अबतक 25 मरे।।20 जुलाई से संसद का मॉनसून सत्र।।समेत कई अहम खबरें।।
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp