Ranchi: आज उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू ने निगम की टीम के साथ वार्ड 04 स्थित बैंक कॉलोनी, बरियातू का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पता चला कि स्थानीय लोगों के आवागमन के लिए सड़क बनाना बहुत जरूरी है. वहीं क्षेत्र में मौजूद बड़ा नाला खुला होने से दुर्घटना का खतरा बना रहता है और सड़क भी धंस रही है.
उप प्रशासक ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश
लोगों की सुविधा के लिए जल्द से जल्द पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जाए.
दुर्घटना से बचाव के लिए बड़े नाले के किनारे गार्ड वॉल बनाई जाए.
वार्ड सुपरवाइजर नियमित सफाई अभियान और नाला-सफाई पर खास ध्यान दें.
निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता, कनीय अभियंता और निगम के अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment