Search

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का तेजस्वी और राहुल पर तंज, कहा-दोनों जोकर जोकरई करेंगे

Patna :  बिहार में आगामी 17 अगस्त से इंडिया गठबंधन 'वोटर अधिकार यात्रा' निकालने वाला है. यह यात्रा रोहतास के सासाराम रेलवे स्टेडियम से शुरू होकर 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में समाप्त होगी. इस अभियान का उद्देश्य वोटरों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है. 

 

तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा से पहले ही इसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. इस यात्रा को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है. 

 

दोनों जोकर हैं और जोकरई करेंगे 

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार में केवल नौटंकी करने वाले हैं. दोनों जोकर हैं और जोकरई करेंगे. बिहार की जनता के बीच मनोरंजन करेंगे. अब बस इनका खेल बाकी रह गया है. 

 

उन्होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अब वे बीमार हैं और जनता को हंसा नहीं पाते. साथ ही तेजस्वी यादव के सामाजिक पृष्ठभूमि का हवाला देते हुए कहा कि आप जिस समाज से आते हैं, वहां पढ़े-लिखे लोगों का जमात है. वे पूछते हैं कि सत्ता में हमेशा बाप, मां, बहन ही क्यों. समाज का कोई और बेटा क्यों नहीं. 

 

विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की धरती है, आपको जवाब देना होगा. जनता के बीच जाओ, वे आपका इंतजार कर रहे हैं.     

https://lagatar.in/ed-cbi-has-become-ineffective-so-now-bjp-is-using-election-commission-as-a-pawn-tejashwi-yadav#google_vignette

 

संवैधानिक पद की गरिमा को गिराना, झूठ बोलना और भ्रम फैलाना, यही इनका काम है

वहीं राजद नेता तेजस्वी के ED-CBI बेअसर हो गई तो अब BJP चुनाव आयोग को मोहरा बना रही वाले बयान पर विजय सिन्हा ने कहा कि उनके पास कोई विषय नहीं है. वे मुद्दाविहीन हो चुके हैं. संवैधानिक पद पर बैठकर उसकी गरिमा को गिराना, झूठ बोलना और भ्रम फैलाना, यही उनका काम रह गया है.

 

आरोप लगाते हैं तो जवाब देने की भी ताकत  रखिए

डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि चुनाव आयोग का मुझे नोटिस आया, मैंने जवाब दिया और मेरा EPIC नंबर भी खत्म हुआ. मेरे पास सबूत भी था. लेकिन तेजस्वी यादव चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब क्यों नहीं दे पा रहे हैं. छोटा भाई कैसे बड़ा भाई बन गया.  ये चमत्कार कैसे हुआ. यदि आप आरोप लगाते हैं तो जवाब देने की ताकत भी रखिए. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp