Search

कैमूर : सड़क पार कर रही महिला को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

Kaimur : बिहार के कैमूर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार को झकझोर कर रख दिया है. दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्मनाशा के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रही 47 वर्षीय प्रीति देवी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. 

 

इस हादसे में उनका बेटा मुन दुबे गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद से इलाके में शोक और गुस्से का माहौल है.

 

प्रीति देवी रामपुर प्रखंड के उचिनर गांव की निवासी थीं, वह अपने बेटे के साथ वाराणसी में इलाज करवाकर घर लौट रही थीं. परिजनों के अनुसार, वे कर्मनाशा के पास सड़क पार कर रही थीं, तभी उत्तर प्रदेश की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी.

 

हादसे की सूचना मिलते ही दुर्गावती पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा है. पुलिस ने अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक वाहन की पहचान नहीं हो सकी है. स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद सड़क पर जाम लगा दिया, जिसे पुलिस ने समझा-बुझाकर हटवाया.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp