Search

पटना: एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत, फूड प्वाइजनिंग की आशंका

Patna:  जिले के पालीगंज थाना क्षेत्र के खीरी गांव में सोमवार की रात एक भयावह घटना घटी. यहां एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई.

 

आशंका जताई जा रही है कि फूड प्वाइजनिंग के कारण सभी की जान चली गई. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है.

 

खाने के बाद सो गए थे बच्चे, आधी रात बिगड़ी तबीयत 

जानकारी के मुताबिक, अरवल जिले के मसदपुर गांव के रहने वाले मोहन ठाकुर की पत्नी मीरा देवी बीते दो महीनों से अपने मायके खीरी गांव में रह रही थीं. वहीं मोहन ठाकुर काम की तलाश में सूरत (गुजरात) चला गया था. 

 

हर दिन की तरह सोमवार रात को भी मीरा देवी ने अपने बच्चों निधि कुमारी (7), विकास कुमार (5) और आकाश कुमार (3) को लिट्टी-चोखा खिलाया. फिर दूध पिलाकर सुला दिया. रात करीब एक बजे अचानक तीनों की तबीयत बिगड़ने लगी. 

 

बच्चों को उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने विकास और आकाश को मृत घोषित कर दिया. वहीं बड़ी बेटी निधि को पीएमसीएच रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी भी मौत हो गई. 

शव आते ही गांव में कोहराम मचा 

जब बच्चों के शव गांव लाए गए, तो पूरा गांव गमगीन हो गया. घटना के बाद से मां मीरा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. 

 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा सही कारण 

परासी थाना अध्यक्ष पीयूष जायसवाल ने बताया कि यह घटना पालीगंज थाना क्षेत्र की है और प्राथमिक जांच में फूड प्वाइजनिंग की आशंका जताई गई है. घटना के सही कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp