Search

आदिवासी छात्र संघ 26 अगस्त को मनाएगा करम महोत्सव की पूर्व संध्या

Ranchi: आदिवासी छात्र संघ ने 26 अगस्त को श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय अखड़ा में करम पर्व की पूर्व संध्या मनाने का निर्णय लिया है. संघ ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है.छात्र संघ अध्यक्ष दीपिका कच्छप ने इसकी जानकारी दी.

 

महोत्सव में पारंपरिक वेशभूषा में होंगे शामिल

दीपिका ने बताया कि करम महोत्सव की पूर्व संध्या में पारंपरिक उत्साह देखने को मिलेगा. पांच जनजातीय और चार क्षेत्रिय भाषाओं के लोग शामिल होंगे. सभी अपने-अपने पारंपरिक वेशभूषा में महोत्सव में शामिल होंगे.

 

पाहन अखड़ा में पूजा पाठ करेंगे. इस दौरान मुंडारी और कुडुख भाषा में सरना प्रार्थना होगी. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें पारंपरिक नृत्य, लोकगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की झलक देखने को मिलेगी.

 

सुबह में प्रतियोगिताएं होंगी आयोजित 

कार्यक्रम का पहला चरण सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें खोड़ा नृत्य, झूमर और कलसा नृत्य की प्रतियोगिताएँ होंगी. विभिन्न छात्रावासों के छात्र-छात्राएँ इन प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. पारंपरिक पोशाक, ढोल-नगाड़ों की थाप और लोकगीतों की गूंज से पूरा परिसर सांस्कृतिक रंग में रंग जाएगा.

 

शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन 

तय कार्यक्रम के अनुसार, दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. इसमें नृत्य-गीत, नाटक, वाद्य संगीत और पारंपरिक कलाओ की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी.

उत्सव में शामिल होकर आदिवासी संस्कृति और विरासत को सहेजने में दें सहयोग 

आदिवासी छात्र संघ ने सभी छात्र-छात्राओं और संस्कृति प्रेमियों से अपील की है कि वे इस पारंपरिक उत्सव में बड़ी संख्या में शामिल होकर आदिवासी संस्कृति और विरासत को सहेजने में सहयोग दें.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp