Search

उपायुक्त ने की राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक, लंबित मामलों के जल्द निपटारे का निर्देश

Hazaribagh: समाहरणालय सभागार में बुधवार को उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में राजस्व विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. बैठक में पीजी पोर्टल, भू-मापी मामले, म्यूटेशन, दाखिल-खारिज, सो-मोटो म्यूटेशन, ई-रिवेन्यू कोर्ट, आरसीएमएस ऑनलाइन रिपोर्ट, ऑनलाइन लगान केस, परिशोधन पोर्टल एवं जमाबंदी रद्द करने से जुड़े मामलों की विस्तृत समीक्षा की गई.


उपायुक्त ने पूर्व बैठक के निर्देशों पर अनुपालन की समीक्षा करते हुए पीजी पोर्टल पर लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का विशेष निर्देश दिया. उन्होंने अपर समाहर्ता को प्रत्येक सप्ताह एक अंचल कार्यालय का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया.


भू-मापी से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लेने और 90 दिनों से अधिक लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया. साथ ही जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर बल दिया गया. 


बैठक में उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के साथ अपर समाहर्ता, भू-अर्जन पदाधिकारी, बरही अनुमंडल पदाधिकारी, बरही एवं सदर डीसीएलआर, सभी अंचल अधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.

 

उपायुक्त ने दिये ये निर्देश


-अपर समाहर्ता प्रत्येक सप्ताह वीसी के माध्यम से समीक्षा करें.
-संबंधित एसडीओ और डीसीएलआर हर सप्ताह अंचल कार्यालय का भौतिक निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें.
-म्यूटेशन और परिशोधन मामलों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए.
-ई-रिवेन्यू कोर्ट में दायर वादों की गहन समीक्षा कर लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा किया जाए.
-भू-अर्जन अधिनियमों के अंतर्गत अर्जित भूमि से जुड़े सभी मामलों पर समयबद्ध प्रगति सुनिश्चित हो.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp