Search

जमीन अधिग्रहण पर बैठक में बोले उपायुक्त - बचे हुए लोगों को जल्द मिले मुआवजा

Ranchi :  जिले में सड़क प्रोजेक्ट के लिए ज़मीन अधिग्रहण और मुआवज़ा भुगतान को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने एक अहम बैठक की. ये बैठक समाहरणालय के सभागार में हुई, जिसमें कई ज़िले और प्रोजेक्ट से जुड़े अफसर शामिल हुए.

 

 

 

बैठक में NHAI (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) की ओर से चल रही परियोजनाओं की प्रगति देखी गई. अफसरों ने बताया कि गोला-ओरमांझी सड़क प्रोजेक्ट में सभी ज़मीन मालिकों को मुआवज़ा मिल चुका है.

 

इस पर उपायुक्त ने संतोष जताया और कहा कि बाकी प्रोजेक्टों में जिन लोगों को अभी मुआवज़ा नहीं मिला है, उन्हें भी जल्द से जल्द भुगतान किया जाए.उपायुक्त ने अफसरों से कहा कि वो आपस में तालमेल बनाकर और ग्रामीणों से बात करके अधिग्रहण का काम पूरा करें. उन्होंने ये भी निर्देश दिया कि जिस जमीन का अधिग्रहण हो चुका है, उसका म्यूटेशन जल्दी से पूरा किया जाए.

 

बैठक में डीआईजी-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा, अपर समाहर्त्ता रामनारायण सिंह, भूमि सुधार उपसमाहर्ता मुकेश कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के. के. राजहंस, नामकुम और ओरमांझी के अंचल अधिकारी समेत जुडको और एनएचएआई के अफसर मौजूद थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp