- 23 जून को ही चाईबासा में उप निर्वाचन पदाधिकारी के रूप किया गया था तबादला
- तबादले के 25 दिन बाद भी पदभार ग्रहण नहीं किया
मुख्य निर्वाचन आयोग को पत्र, चाईबासा में निर्वाचन कार्य हो रहा प्रभावित
चाईबासा के राजनीतिक कार्यकर्ता ने मुख्य निर्वाचन आयोग, दिल्ली को पत्र लिख कर उप निर्वाचन पदाधिकारी के अपने पद पर योगदान नहीं करने शिकायत की है. कहा है कि लोकसभा चुनाव की तैयारी आरंभ हो गई है. चाईबासा में उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लॉन्ग को गत 23 जून को ही स्थानांतरित किया गया था. परंतु बंधन लॉन्ग अब तक पदभार ग्रहण नहीं किया है. जबकि अन्य जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी तबादला के बाद अपने पद पर कई दिन पूर्व ही योगदान दे चुके हैं.. कहा कि चाईबासा में अधिकारियों की पहले से ही काफी कमी है. लॉन्ग ने पदभार ग्रहण नहीं कर सरकार के आदेश की अवहेलना की है. किया. यह एक प्रकार से चुनाव कार्य को भी प्रभावित करने का मामला बनता है. ज्ञात हो कि 22 जुलाई को इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया का प्रतिनिधिमंडल झारखंड में निर्वाचन से संबंधित मामलों की समीक्षा करेगा. जिसमें सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना है.जिला से विरमित नहीं किया गया है - बंधन लॉन्ग
इस मामले में बंधन लॉन्ग का कहना है कि जिला से विरमित नहीं किया गया है, जिस कारण चाईबासा में योगदान नहीं दिया हूं.चुनाव आयोग जानकारी देगा- उपायुक्त भोर सिंह यादव
उपायुक्त भोर सिंह यादव ने बंधन लॉन्ग को विरमित नहीं किए जाने पर कहा इस मामले में चुनाव आयोग जानकारी देगा.एक हफ्ते में पदस्थापन किया जायेगा- के रवि कुमार
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि अधिकारी के पदस्थापन को लेकर स्थापन की बैठक विभाग में हुई है. एक सप्ताह में जिन जिलों में उप निर्वाचन पदाधिकारी का पद रिक्त है, वहां पदाधिकारियों का पदस्थापन किया जायेगा. इसे भी पढ़ें – जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-incident-in-manipur-is-a-blot-on-the-double-engine-government-of-center-and-state-sameer-mahanty/">जमशेदपुर: मणिपुर की घटना केंद्र-राज्य की डबल इंजन की सरकार पर धब्बा- समीर महंती [wpse_comments_template]
Leave a Comment