Search

किसी भी समस्या का समाधान उजाड़ना नहीं है : केएन त्रिपाठी

Medininagar (Palamu): राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी डीसी से मिलने पहुंचे. वे बेलवाटिका तालाब के पास से हटाये जा रहे मछुआरों की समस्या को लेकर उपायुक्त से मिलने पहुंचे थे. लेकिन डीसी से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी. इसके बाद उन्होंने मेदिनीनगर नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त सह एनडीसी शैलेश कुमार से मुलाकात की. केएन त्रिपाठी ने सहायक नगर आयुक्त को कहा कि वहां से मछुआरों को नहीं हटाया जाए. बल्कि नगर निगम द्वारा व्यवस्थित कर दिया जाए, ताकि मछुआरे अपना रोजी-रोजगार सुचारू रूप से कर सकें. इसे भी पढ़ें-  महबूबा">https://lagatar.in/mehbooba-compared-modi-with-zia-ul-haq-said-the-neighboring-country-is-bearing-the-brunt-of-the-hatred-sown-by-the-military-dictator/">महबूबा

ने की मोदी की तुलना जिया-उल-हक से, कहा, पड़ोसी देश सैन्य तानाशाह की बोयी नफरत का खामियाजा भुगत रहा है         

हाईकोर्ट में पीआईएल दायर किया गया है

उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान उजाड़ना नहीं है, बल्कि व्यवस्थित तरीके से मछुआरों के लिए नगर निगम को व्यवस्था करना चाहिए. कहा कि यहां के विधायक और मेयर को वोट लेते समय मछुआरे पिछड़े नजर आते है. जब वोट ले लेते हैं तो मछुआरे पिछड़े नजर नहीं आते हैं. यदि मेयर और विधायक को मछुआरों के रोजगार से दुर्गंध आती है तो ऐसी व्यवस्था कर दें ताकि वहां से सुगंध आये. सहायक नगर आयुक्त ने कहा कि बेलवाटिका तालाब से मछुआरों को हटाने के लिए हाईकोर्ट में पीआईएल दायर किया गया है. इसके बाद नगर निगम ने कार्रवाई शुरू की है. कहा कि पूर्व मंत्री की भावनाओं से वे उपायुक्त को अवगत करा देंगे. इसे भी पढ़ें- अयोध्या">https://lagatar.in/after-ayodhya-verdict-commissioner-mayor-mla-all-bought-land-yogi-ordered-investigation/">अयोध्या

फैसले के बाद कमिश्नर, मेयर, विधायक सबने खरीदी जमीन, योगी ने जांच के आदेश दिये, कांग्रेस ने पीएम मोदी को घेरा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp