Search

कोरोना के बावजूद झारखंड में प्रति व्यक्ति आय में 30 प्रतिशत की वृद्धि, पहुंची 53,489 रुपये

Ranchi  :  कोरोना काल के बावजूद राज्य में प्रति व्यक्ति आय में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वित्तीय वर्ष 2020-21 में आय 53,489 रुपये हो गया है. यह जानकारी वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन सभागार में “झारखंड ए स्टैटिस्टिकल प्रोफाइल 2020” विमोचन के दौरान दी. 2009 के बाद इसका विमोचन दूसरी बार किया गया है. इस अवसर पर वित्त मंत्री ने “जीवनांक हस्तक” एवं “कब क्यों कहां” हस्तपुस्तिका का भी विमोचन किया. स्टैटिस्टिकल प्रोफाइल के अनुसार झारखंड में प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2011-12 में 41254 रुपये आंकलित की गयी थी, जो कोरोना संक्रमण काल के प्रभाव के बावजूद 2020-21 में 30 प्रतिशत वृद्धि दर के साथ 53489 रुपये पहुंची है. जीडीपी में टेरीटरी सेक्टर में सेक्टोरल ग्रोथ भी पिछले साल की तुलना में 39.76 प्रतिशत आंकी गयी है.

विकास की स्थिति की जानकारी आंकड़ों से ही मिलती है

वित्त मंत्री ने कहा है कि किसी भी राज्य में विकास की स्थिति की जानकारी आंकड़ों से ही मिलती है. विकास कार्य के अलावा अपराध नियंत्रण के लिए आंकड़े जरूरी है. वित्त मंत्री ने अपने विभाग की उपलब्धियों को भी बताया. विभाग यह सुनिश्चित कर रहा है कि राज्य में अब कोई भी व्यक्ति भूख से नहीं मरा. राज्य में छूटे हुए 15 प्रतिशत लोगों को भी हरा कार्ड के माध्यम से राशन दिया जा रहा है. यूनिवर्सल पेंशन स्कीम से गरीब, दलित, वंचित वर्ग को आर्थिक मदद पहुंचायी जा रही है. इसे भी पढ़ें – फार्मेसी">https://lagatar.in/inspection-of-private-pharmacy-colleges-of-jharkhand-started-on-the-instructions-of-pharmacy-council/">फार्मेसी

काउंसिल के निर्देश पर झारखंड के निजी फार्मेसी कॉलेजों का इंस्पेक्शन शुरू

राज्य के 17 जिलों में रिपोर्ट का प्रकाशन

सांख्यिकी निदेशक डॉ. माधव सिंह ने कहा कि राज्य के 17 जिलों में रिपोर्ट का प्रकाशन कर दिया गया है. शेष सात जिलों में प्रकाशन बाकी है. बता दें कि वर्तमान स्टैटिस्टिकल प्रोफाइल 2020 को गहन विश्लेषण के साथ सरकार के विभिन्न विभागों के समन्वय से तैयार किया गया है. इसमें जनगणना 2011 के आंकड़े, झारखंड की भौगोलिक क्षेत्र में विगत 100 सालों में हुए उतार-चढ़ाव का अध्ययन शामिल है. साथ ही कृषि आधारित वर्षा के आंकड़े, कृषि का क्षेत्रवार उत्पादन एवं उत्पादकता दर, भूमि उपयोगिता के विवरण (वर्ष 2014- 15 से वर्ष 2019-20) तक शामिल किया गया है. इसे भी पढ़ें – यूक्रेन">https://lagatar.in/first-batch-of-indian-students-stranded-in-ukraine-leave-for-romania-border-will-reach-home/">यूक्रेन

में फंसे भारतीय छात्रों का पहला जत्था रोमानिया सीमा के लिए रवाना, पहुंचेंगे वतन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp