Search

जामताड़ा में 2018 में आदिवासियों के विरोध के बावजूद DC ने पूजा स्थल को पत्थर खनन लीज पर दे दिया, हो रद्द : इरफान

Ranchi : झारखंड विधानसभा में मंगलवार को  ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी जामताड़ा में आदिवासियों की भूमि को पत्थर लीज पर देने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा है कि 2018 में तत्कालीन DC ने आदिवासी समुदाय के विरोध के बावजूद जिले के बोका पहाड़ी मे पहाड़िया जनजाति के पूजा स्थल को खनन के लिए दे दिया. आदिवासी के पूजा स्थल को देखते हुए सरकार को खनन को रद्द करना चाहिए. इसे भी पढ़ें - AIMIM">https://lagatar.in/in-an-exercise-to-go-with-aimim-mahavikas-aghadi-government-mp-imtiaz-jalil-wants-to-meet-uddhav-thackeray-bjp-surrounds-shiv-sena/">AIMIM

महाविकास अघाडी सरकार के साथ जाने की कवायद में, सांसद इम्तियाज जलील उद्धव ठाकरे से मिलना चाहते हैं, भाजपा ने शिवसेना को घेरा

यह लीज 10 वषों के लिए दिया गया

इसपर विभागीय मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि 20.10.2017 को यह लीज 10 वषों के लिए दिया गया है. लीज देने से पहले ग्राम सभा, ज़िला परिषद और सीओ से एनओसी लिया गया है. इरफान अंसारी ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा आज भी इसका विरोध किया जा रहा है. एनओसी जबरन दिया गया है.  स्पीकर ने दिया आश्वासन, आपके प्रतिनिधि और DC के साथ मामले को जांच करवा लिया जाएगा. इसे भी पढ़ें - ‘द">https://lagatar.in/the-kashmir-files-earns-a-lot-at-the-box-office-collecting-167-45-crores-in-10-days/">‘द

कश्मीर फाइल्स’ की बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई, 10 दिन में 167.45 करोड़ का कलेक्शन

खनन क्षेत्र में आदिवासियों की भागीदारी सुनिश्चित हो- विक्सल कोंगाडी

विक्सल कोंगाडी ने कहा कि सरकार इस पर ध्यान दे, कि आदिवासियों के पूजा स्थल को किसी भी तरीके से खनन कार्य के लिए नहीं दिया जाये. अगर दिया भी जाये, तो यह ध्यान रखा जाए तो खनन क्षेत्र में आदिवासियों की भागीदारी सुनिश्चित हो. इसे भी पढ़ें - मुस्लिम">https://lagatar.in/muslim-family-set-an-example-donated-2-5-crore-land-for-ramayana-temple/">मुस्लिम

परिवार ने पेश की मिसाल, रामायण मंदिर के लिए दान की 2.5 करोड़ की जमीन [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp