भाजपा नेता बग्गा ने खुलेआम दिवाली पर पटाखे फोड़े
भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध लगे होने के बावजूद खुलेआम दिवाली पर पटाखे फोड़ते और बच्चों को बांटते देखे गये. बता दें कि दिल्ली सरकार ने एक जनवरी 2023 तक सभी प्रकार के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हैइसे भी पढ़ें : वड़ोदरा">https://lagatar.in/vadodara-clashes-between-two-groups-on-diwali-night-one-side-attacked-with-petrol-bombs/">वड़ोदराHappy Diwali pic.twitter.com/56GK6QESEL
">https://t.co/56GK6QESEL">pic.twitter.com/56GK6QESEL
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) October">https://twitter.com/TajinderBagga/status/1584522603191947264?ref_src=twsrc%5Etfw">October
24, 2022
: दिवाली की रात दो गुटों में झड़प, एक पक्ष ने पेट्रोल बम से किया हमला
लोगों ने पूछा कि कोई प्रतिबंध लगा भी है या नहीं
जैसे-जैसे रात आगे बढ़ी पटाखों की आवाज भी तेज होती गयी, जिसके चलते कुछ लोगों ने पूछा कि कोई प्रतिबंध लगा भी है या नहीं. दिवाली पर पटाखे फोड़ना सदियों पुरानी परंपरा है. हालांकि, दिल्ली के अधिकारियों ने कहा था कि पर्यावरण संबंधी चिंताओं और इससे जुड़े स्वास्थ्य खतरों पर विचार करने के बाद प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया. पराली जलाने, पटाखे फोड़ने और मौसम संबंधी प्रतिकूल परिस्थितियों के बीच दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को बहुत खराब हो गयी, जिससे प्रदूषण को बढ़ने का मौका मिल गया. इसे भी पढ़ें : साल">https://lagatar.in/last-solar-eclipse-of-the-year-today-pregnant-women-should-take-special-care-dont-forget-to-do-this-work/">सालका आखिरी सूर्य ग्रहण आज, गर्भवती महिला रखें विशेष ध्यान, भूल कर भी ना करें ये काम
शिक्षित लोग हैं फिर भी ऐसा कर रहे हैं, बच्चे इससे क्या सीखेंगे
हालांकि, 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 312 रहा, जो बीते सात साल में दिवाली के दिन दर्ज हुए एक्यूआई के मामले में दूसरे स्थान पर रहा. दिल्ली में 2018 में दिवाली पर सबसे कम एक्यूआई (281) दर्ज किया गया था. प्रतिबंध के बावजूद शाम करीब छह बजे से लोगों ने विभिन्न इलाकों में बिना किसी रोक-टोक के पटाखे फोड़े. दक्षिण दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश और पड़ोसी स्थानों जैसे नेहरू प्लेस और मूलचंद में शाम को पटाखों की रोशनी से आसमान पटा हुआ था. बुराड़ी में रहने वाले एक व्यक्ति ने कहा, वे शिक्षित लोग हैं फिर भी ऐसा कर रहे हैं. बच्चे इससे क्या सीखेंगे. पूर्वी और उत्तर पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर, मयूर विहार, शाहदरा, यमुना विहार समेत कई इलाकों में यही स्थिति रही. इसे भी पढ़ें : Cyclone">https://lagatar.in/cyclone-sitrang-wreaks-havoc-in-bangladesh-7-killed-mamata-banerjee-alerts-administration-in-bengal/">CycloneSitrang ने बांग्लादेश में कहर बरपाया, सात की मौत, ममता बनर्जी ने बंगाल में प्रशासन को अलर्ट किया

Leave a Comment