Search

ऊर्जा क्षेत्र का विकास सरकार की प्राथमिकताः सीएम

  • बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक और सुदृढ़ करने के लिए उठा रहे ठोस कदम 
  • पीवीएनएल के वरीय अधिकारियों कहा-  युवाओं के कौशल विकास के लिए करें ठोस पहल
  • पीवीएनएल के सीईओ ने एक यूनिट से 800 मेगावाट व्यवसायिक बिजली उत्पादन शुरू होने सीएम का जताया आभार  

Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शनिवार को पतरातु विद्युत निगम लिमिटेड  के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (सीईओ) अशोक कुमार सहगल, ह्यूमन रिसोर्स प्रमुख जेड रहमान, वरीय प्रबंधक पंकज कुमार सिंह एवं डीजीएम जे. महापात्र ने शिष्टाचार मुलाकात की.

 

इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि 5 नवंबर 2025 से पीवीएनएल के 800 मेगावाट की क्षमता वाली एक यूनिट से बिजली का व्यावसायिक उत्पादन शुरू हो चुका है. उन्होंने इस यूनिट के चालू होने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया.

 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा हर स्तर पर मिले सहयोग का परिणाम है कि इस यूनिट से बिजली का व्यवसायिक उत्पादन  तय  समय पर शुरू हो सका है.  वहीं, इस यूनिट के चालू हो जाने से झारखंड अब बिजली के मामले में आत्मनिर्भर हो चुका है.

 

सीएम को किया आमंत्रित

पतरातु विद्युत निगम लिमिटेड के अफसरों ने पतरातू पावर प्लांट का भ्रमण करने के लिए भी सीएम को आमंत्रित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र सरकार की  प्राथमिकता में है.

 

इस दिशा में बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक और सुदृढ़ करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने पीवीवीएनएल से कहा कि वह युवाओं के कौशल विकास के लिए भी ठोस पहल करे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp