MumbaI : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों पर कहा कि महाराष्ट्र और देश में कही भी वोटों की चोरी नहीं हुई है. राहुल गांधी लगातार झूठ बोल रहे हैं. वे गलत बयानबाजी कर रहे हैं.
#WATCH | Mumbai | On Lok Sabha LoP Rahul Gandhi's allegations on the EC, Maharashtra CM Devendra Fadnavis says, "Neither has there been theft of votes in Maharashtra nor in any other parts of the nation...Rahul Gandhi is just lying and is stealing the mandate of the public...His… pic.twitter.com/OwmQp0Ztvd
— ANI (@ANI) August 7, 2025
आज राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने चुनाव आयोग और भाजपा सरकार पर महाराष्ट्र और कर्नाटक में मतदाता सूचियों में गड़बड़ी कर वोट चोरी के आरोप लगाये. राहुल बिहार SIR पर भी हमलावर हैं.
लोकसभा सांसद और राहुल गांधी के बयान पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उन्होंने पिछली बार कहा था कि महाराष्ट्र में 75 लाख वोट बढ़े और अब कह रहे हैं कि 1 करोड़ वोट बढ़े. वे (राहुल गांधी) झूठ बोलकर अपनी हार को पचाने की कोशिश कर रहे हैं.
राहुल गांधी को पता है कि उनकी पार्टी का वजूद खो चुका है. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं राहुल के आरोपों का विरोध करता हूं. जनता अगले चुनाव में इन्हें सबक सिखायेगी. वो देश की संवैधानिक संस्थाओं की छवि खराब कर रहे हैं.
राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि महाराष्ट्र चुनाव से पहले हम अपने संदेह के पीछे का कारण और तर्क स्पष्ट नहीं कर पा रहे थे, लेकिन हरियाणा और महाराष्ट्र में हमने वोट चोरी को अपने सामने देखा. राहुल ने कहा कि महाराष्ट्र में, पांच महीनों में पांच साल से ज़्यादा मतदाता जोड़े गये. यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया.
कांग्रेस सांसद ने कहा कि कुछ इलाकों में आश्चर्यजनक रूप से मतदाताओं की संख्या कुल जनसंख्या से भी ज्यादा थी. शाम पांच बजे के बाद मतदान में भारी संख्या में बढोत्तरी नजर आयी.
राहुल ने कहा कि हमारे गठबंधन (इंडिया अलायंस) ने कुछ महीने पहले लोकसभा चुनावों में भारी जीत हासिल की थी, लेकिन विधानसभा चुनावों में यह पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. यह संदेह पैदा करता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment