New Delhi : बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और भाजपा शासित राज्यों में मजदूरों की गिरफ्तारी के खिलाफ आज गुरुवार को संसद के बाहर इंडिया अलायंस के सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष और सांसद सोनिया गांधी भी उसमें शामिल हुईं.
#WATCH | Delhi | Congress Parliamentary Party Chairperson and MP Sonia Gandhi joins the INDIA Bloc protest against the Special Intensive Revision (SIR) and the "arrest of labourers in BJP-ruled states" outside the Parliament. pic.twitter.com/Ik6BeF5olo
— ANI (@ANI) August 7, 2025
#WATCH | Delhi: TMC MPs hold a protest in the Parliament premises with placards in their hands that read "Stop Insulting Bengal" pic.twitter.com/UhCHhP43Bh
— ANI (@ANI) August 7, 2025
कांग्रेस ने कहा कि बिहार में SIR के नाम पर वोट चोरी का खेल जारी है. भाजपा सरकार चुनाव आयोग के साथ मिलकर बिहार के लोगों से वोटिंग का अधिकार छीन लेना चाहती है. ये सरासर अन्याय है, जिसके खिलाफ हम संसद में चर्चा चाहते हैं.
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार सवालों से बचने के लिए बार-बार सदन स्थगित करवा दे रही है. चर्चा से भाग रही है. कहा कि आज INDIA अलायंस के सांसद मकर द्वार पर सरकार के इस लोकतंत्र विरोधी कदम का पुरजोर विरोध कर रहे हैं,
इसके अलावा टीएमसी सांसदों ने भी संसद परिसर में मोदी सरकार द्वारा बंगाल का अपमान किये जाने के विरोध में हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment