Search

ट्रंप टैरिफ को लेकर पीएम मोदी ने कहा,भारत किसानों, मछुआरों, डेयरी किसानों के हितों से  समझौता नहीं करेगा

New Delhi :  अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाये जाने की खबर के बीच आज गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित एमएस स्वामीनाथन शताब्दी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुए.

 

 

 

कल बुधवार को ट्रंप ने रूस से तेल खरीद से नाराज होकर भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगा दिया है. यानी भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया जा चुका है. अमेरिकी के इस कदम से विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है. 

 

प्रधानमंत्री मोदी इस संबंध मे कहा कि  भारत के किसानों का हित हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. कहा कि भारत किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों के हितों से कभी भी समझौता नहीं कर सकता. श्री मोदी ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से जानता हूं कि मुझे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी, लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं.    

 


पीएम ने सम्मेलन में कृषि के क्षेत्र में स्वामीनाथन के योगदान को याद करते हुए किसानों के भविष्य, उनकी आय वृद्धि और हितों को लेकर केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता दोहरायी. उन्होंने भारत में कृषि क्षेत्र को आत्मनिर्भर  बनाने की दिशा में प्रोफेसर स्वामीनाथन के योगदान को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. 

 


पीएम मोदी ने कहा कि हरित क्रांति के जनक माने जाने वाले डॉ. स्वामीनाथन ने कृषि उत्पादन तक सीमित नहीं रह कर बायोडायवर्सिटी और बायो-हैप्पीनेस जैसे विचारों के माध्यम से स्थानीय समुदायों को सशक्त किया.    कहा कि डॉ. स्वामीनाथन मानते थे कि बायोडायवर्सिटी के जरिए स्थानीय लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आयेगा.

 
 
पीएम ने कहा कि डॉ स्वामीनाथन की स्मृति में एमएस स्वामीनाथन अवॉर्ड फॉर फूड एंड पीस की शुरुआत हुई है, जो विकासशील देशों के उन वैज्ञानिकों को प्रदान किया जायेगा,  जिन्होंने खाद्य सुरक्षा की दिशा में उल्लेखनीय योगदान दिया है बता दें कि इस पुरस्कार के प्रथम विजेता नाइजीरिया के प्रोफेसर हैं. 

 


 प्रधानमंत्री ने देश को बताया कि भारत आज चावल, गेहूं, कपास, सब्जियां और मछली उत्पादन में दुनिया में अग्रणी स्थान पर है. सोयाबीन, मूंगफली, सरसों जैसी फसलों का उत्पादन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है. कहा कि यह द्श किसानों की मेहनत और सरकार की किसान-केंद्रित नीतियों का रिजल्ट है. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp