Hazaribagh: वाक्केशरी आचार्य विनिश्चय सागर के शिष्य मुनि प्रज्ञान सागर और मुनि प्रसिद्ध सागर के प्रवेश पर भव्य स्वागत हुआ. नीलांबर पीतांबर चौक से गाजे बाजे के साथ मुनि का भव्य स्वागत किया गया. जिसमें समाज के स्त्री और पुरुष वर्ग के साथ बच्चे भी शामिल हुए. मुनि ने बड़ा बाजार मंदिर में दर्शन के बाद प्रातः नौ बजे अपना मंगल प्रवचन दिया. जिसमें समाज के अध्यक्ष महामंत्री कार्यकारिणी सदस्यों सहित काफी संख्या में स्त्री व पुरुष वर्ग के लोगों ने धर्म लाभ लिया. प्रवचन के पहले समाज के पदाधिकारी और भक्तों ने दोनों मुनिराजों के चरणों में श्रीफल अर्पित कर मंगल आशीर्वाद लिया.
वहीं बाहर से आए अंकित जैन, नैनागिरी को दिगंबर जैन पंचायत द्वारा सम्मानित किया गया. जिनका मुनि के विहार कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान रहा. इस अवसर पर मुनि ने कहा कि देव शास्त्र गुरु का समागम बहुत ही पुण्यशाली लोगों को ही प्राप्त होता है. जो इसका लाभ ले पाता है वह निश्चित ही बहुत ही पुण्यवान व्यक्ति है. प्रतिदिन प्रातः 8:30 से मंगल प्रवचन, 9:45 से आहारचर्या, दोपहर 3 बजे से धार्मिक कक्षा स्वाध्याय, संध्या 6:30 बजे से आनंद यात्रा, शंका समाधान तथा प्रश्न मंच, रात 9 बजे से वैय्या वृति का कार्यक्रम होगा. मुनिश्री दर्शन के लिए पारस भवन बड़ा बाजार में विराजमान हैं.
इसे भी पढ़ें – मंईयां योजना : सीएम ने 56 लाख महिलाओं के खातों में 415 करोड़ की राशि ट्रांसफर की, पहली बार हर खाते में 2500