हेमतपुर में मंडा पूजा को लेकर लोटन सेवा का आयोजन
Ramgarh : रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हेमतपुर में मंडा पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देका गया. मंडा पूजा के पूर्व शनिवार दोपहर को तपती धूप में शिव भक्तों ने गोमती नदी में स्नान कर खुले बदन लोटन सेवा करते हुए शिवालय पहुंचे. पूर्व मुखिया बजरंग कुमार महथा एवं पुरोहित सुरेश उपाध्याय की देखरेख में पूजा-अर्चना के साथ लोटन सेवा किया गया. बताया जाता है कि निर्जला उपावास में चल रहे भक्तगण को स्नान कर लोटन सेवा देने का रिवाज सदियों से चली आ रही है. लोटन सेवा वही भक्त कर सकते हैं जो उपावास में रहते हैं. इधर आयोजन समिति के मनबोध महथा ने बताया कि रविवार की रात मंडा पूजा के मौके पर छऊ नृत्य और मेला का आयोजन होगा. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. मौके पर पंसस बलगोबिंद महतो, गुड्डू बक्सी,सुदाम महथा,धर्मदेव रजवार,विसर्जन बेदिया, गुलाब महथा, कामेश्वर चौधरी,रंजीत महथा,जलेश्वर महतो,टेपा करमाली,अनिल,पिंगलेश्वर उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : तीन">https://lagatar.in/woman-with-three-children-missing/">तीनबच्चों के साथ महिला लापता [wpse_comments_template]
Leave a Comment