Ranchi: झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने हाल ही में इंस्पेक्टर से डीएसपी (पुलिस उपाधीक्षक) के पद पर पदोन्नत हुए 64 पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता थे.
इस दौरान डीजीपी ने सभी नव-पदोन्नत डीएसपी अधिकारियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने इस अवसर पर अधिकारियों को कुछ महत्वपूर्ण सलाह भी दीं. डीजीपी ने जोर दिया कि पुलिस अधिकारियों को जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील होना चाहिए ताकि उनका प्रभावी ढंग से निवारण किया जा सके. उन्होंने अधिकारियों को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग और चौकस रहने का निर्देश दिया.
डीजीपी ने साझा की खुशी
अनुराग गुप्ता ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि ये 64 अधिकारी, जिन्होंने अपनी सेवा सब-इंस्पेक्टर के रूप में शुरू की थी, अब डीएसपी के महत्वपूर्ण पद तक पहुंच चुके हैं. इस सम्मान समारोह में सभी 64 नव-पदोन्नत डीएसपी अधिकारियों के साथ-साथ रांची के एसएसपी (वरीय पुलिस अधीक्षक) और झारखंड पुलिस एसोसिएशन के सदस्य और पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
Leave a Comment