Ganesh Kumar
Manoharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिला के मनोहरपुर स्थित पोस्ट ऑफिस में सीबीआई ने छापेमारी कर पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर दिलीप सिंह मीणा को 20 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया. पोस्ट ऑफिस के एजेंट सोनू हरलालका द्वारा किये गए शिकायत पर सीबीआई द्वारा यह कार्रवाई की गई. बताया जाता है कि एजेंट सोनू हरलालका पोस्ट ऑफिस में खाता, एफडी खाता खुलवाने का काम करता है.इसके एवज में उसे कमीशन प्राप्त होता है.
कमीशन भुगतान इत्यादि पोस्ट मास्टर दिलीप सिंह मीणा की देखरेख में ही होती थी. पूर्व में लोगों के खुलवाए गए खाता का कमीशन निकासी के लिए एजेंट सोनू हरलालका कई बार पोस्टमास्टर दिलीप सिंह मीणा से आग्रह कर चुका था, लेकिन बार-बार पोस्टमास्टर दिलीप सिंह मीणा द्वारा इसे टाला जा रहा था. वहीं पोस्टमास्टर दिलीप सिंह मीणा ने कमीशन रिलीज करने के एवज में सोनू से बीस प्रतिशत की मांग रखी थी.
जिसे लेकर सोनू परेशान था. वहीं इसे लेकर एजेंट सोनू ने 4 जुलाई को इस बारे में सीबीआई को अवगत कराया था. जिसके बाद पूर्व निर्धारित के तहत मंगलवार शाम जब सोनू पोस्टमास्टर दिलीप सिंह मीणा को 20 हजार रुपये दे रहा था, उसी वक्त सीबीआई डीएसपी कुलदीप कुमार के नेतृत्व में 15 लोगों की टीम ने पोस्ट मास्टर को घूस लेते धर दबोचा. इधर समाचार भेजे जाने तक पोस्ट ऑफिस में पोस्टमास्टर दिलीप सिंह मीणा से सीबीआई की टीम की पूछताछ जारी थी.
Leave a Comment