Search

धनबाद : गरीब एवं वंचित बच्चों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए विशेष आधार कार्ड कैंप का आयोजन

Dhanbad : गरीब एवं वंचित बच्चों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) द्वारा साथी योजना के तहत मंगलवार को विशेष आधार कार्ड कैंप का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों से चिन्हित करीब 250 बच्चों का आधार कार्ड बनवाया गया.

 

इस संबंध में डालसा के सचिव सह अवर न्यायाधीश मयंक तुषार टोपनो ने बताया कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी के निर्देशानुसार यह योजना जिले में सक्रिय रूप से चलाई जा रही है. योजना का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी गरीब बच्चा आधार कार्ड के अभाव में सरकारी लाभ से वंचित न रह जाए.

 

उन्होंने बताया कि डालसा के अधिकार मित्रों की मदद से पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर ऐसे बच्चों को चिन्हित किया गया जिनका अब तक आधार कार्ड नहीं बना था. मंगलवार को इन्हें आधार केंद्र ले जाकर आवश्यक प्रक्रिया पूरी कराई गई. अब इन सभी बच्चों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा.

 

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाएं समाज के अंतिम पंक्ति तक पहुंचे इसके लिए डालसा की टीम लगातार कार्य कर रही है और आगे भी इसी संकल्प के साथ कार्य करती रहेगी. 

 

उन्होंने कहा कि इस कार्य को सफल बनाने में डालसा सहायक सौरभ सरकार, अरुण कुमार, राजेश कुमार सिंह, डिपेंटी कुमारी गुप्त, हेमराज चौहान, बिना कुमारी, पंकज वर्मा, नवीन कुमार, कमल किशोर, लक्ष्मी कुमारी और सुभाष महतो सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp