Ranchi: झारखंड में विधानसभा सत्र के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि षष्टम झारखंड विधानसभा के चतुर्थ (शीतकालीन) सत्र, 2025 की तैयारियों के लिए अवकाश पर भी कार्यालय खुले रहेंगे.
विधानसभा में विभाग से संबंधित प्रश्नोत्तर की तिथि आठ दिसंबर को निर्धारित की गई है, इसलिए इन प्रश्नों के त्वरित और सुचारु निष्पादन के उद्देश्य से छह और सात दिसंबर को सामान्य कार्य दिवस की तरह कार्यालय खुला रहेगा. यह आदेश विशेष रूप से विधानसभा प्रश्नों के निष्पादन से संबंधित शाखा,कार्यालय, कोषांग पर लागू होगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment