- लंबित मामलों का एक सप्ताह में निष्पादन का लक्ष्य
Ranchi : झारखंड पुलिस मुख्यालय में शिकायत कोषांग समिति का पुनर्गठन हुआ है. डीजीपी तदाशा मिश्रा के आदेश पर शिकायत कोषांग का पुनर्गठन हुआ है. जानकारी के मुताबिक शिकायत कोषांग में लंबे समय से 600 से अधिक शिकायत लंबित पड़े हुए हैं. डीजीपी के द्वारा इन सभी शिकायतों का एक सप्ताह के अंदर निष्पादन करने का लक्ष्य रखा गया है.
शिकायत कोषांग के निष्क्रिय होने की वजह से पुलिसकर्मियों की मांगों पर विचार नहीं हो पा रहा था. अब जरूरतमंद पुलिसकर्मियों की समस्याओं पर विचार के बाद उनकी मांगों पर कार्रवाई करने में तेजी आयेगी.
उल्लेखनीय है कि झारखंड पुलिस मुख्यालय में शिकायत कोषांग एक महत्वपूर्ण इकाई है, जो पुलिसकर्मियों और आम नागरिकों की शिकायतों के निवारण के लिए काम करती है. यह कोषांग विभिन्न प्रकार की शिकायतों को सुनता और उनका समाधान करने का प्रयास करता है.
झारखंड पुलिस मुख्यालय का शिकायत कोषांग मुख्य रूप से निम्नलिखित कार्यों को देखता है, जिनमें पुलिसकर्मियों से संबंधित शिकायतें, नागरिकों की शिकायतें, शिकायतों का पंजीकरण व निवारण, निगरानी व समीक्षा और जन शिकायत समाधान कार्यक्रम मुख्य रूप से शामिल हैं.


Leave a Comment