Ranchi : आगामी दीपावली और छठ महापर्व के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने और अपराध की रोकथाम को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक होगी. यह बैठक 13 अक्टूबर को शाम चार बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी, जिसकी अध्यक्षता डीजीपी अनुराग गुप्ता करेंगे.
राज्य में शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करना
बता दें कि फेडेरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के विशेष अनुरोध पर यह हाई लेवल बैठक आयोजित की जा रही है. इस बैठक मुख्य उद्देश्य दीपावली और छठ महापर्व के मद्देनजर राज्य में शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करना और किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाना है.
सभी जिलों के एसपी को दिए गए निर्देश
डीजीपी ने सभी एसपी को निर्देश दिया है कि वे बैठक से पहले अपने-अपने जिले के चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करें. इसका उद्देश्य उनकी समस्याओं, सुझावों और चिंताओं को जानना और उन्हें आगामी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रस्तुत करना है.
त्योहारी सीजन में सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करना उद्देश्य
अपरिहार्य कारणों से यदि कोई एसएसपी, एसपी बैठक में शामिल नहीं हो पाते हैं, तो वे जिले के किसी वरीय अधिकारी को अपनी ओर से बैठक में शामिल होने के लिए नामित करेंगे.
यह बैठक राज्य में पुलिस और व्यापारिक समुदाय के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, ताकि त्योहारी सीजन में आम जनता और व्यापारियों दोनों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जा सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment