Search

गैंगस्टर सुजीत सिन्हा को मेदिनीनगर से साहिबगंज जेल किया जाएगा शिफ्ट

Palamu :  कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा को पलामू की मेदिनीनगर सेंट्रल जेल से साहिबगंज जेल में स्थानांतरित किया जाएगा. इस संबंध में जेल आईजी ने आदेश जारी कर दिया है.  कारा अधीक्षक भागीरथ कार्जी ने भी इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सुजीत सिन्हा को साहिबगंज जेल में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. 

 

बताते चलें कि सुजीत सिन्हा मेदिनीनगर के रेडमा का रहने वाला है और उसके गिरोह के कई सक्रिय सदस्य पलामू व आसपास के क्षेत्रों में मौजूद हैं. इसी कारण पलामू के डीआईजी और सेंट्रल जेल के अधीक्षक ने मुख्यालय को विधि-व्यवस्था संबंधी रिपोर्ट भेजकर सुजीत सिन्हा को मेदिनीनगर जेल से हटाने की अनुशंसा की थी.

 

प्रशासनिक दृष्टिकोण से जेल आईजी ने इस अनुशंसा को मंजूरी दे दी है. साथ ही पलामू के डीसी, एसपी और जेल अधीक्षक को स्थानांतरण के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश  दिया गया है.

 

गौरतलब है कि कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा को इसी वर्ष 10 अगस्त को चाईबासा जेल से पलामू जेल लाया गया था. उस पर राज्य के कई जिलों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के गंभीर आरोप हैं.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) सुजीत सिन्हा के खिलाफ दर्ज कई मामलों की जांच कर रही है. उस पर रांची, हजारीबाग, लातेहार, चतरा, रामगढ़ और पलामू जिले में कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. केवल पलामू जिले में ही सुजीत सिन्हा के खिलाफ 20 से अधिक मामले दर्ज हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp