अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश
समीक्षा बैठक के दौरान डीजीपी ने लंबित कांडों के अनुसंधान की समीक्षा करते हुए अनुसंधान पूर्ण करने का निर्देश दिया. इस संदर्भ में वैसे अनुसंधानकर्ता जिनके द्वारा लापरवाही पूर्वक कांड का अनुसंधान विभिन्न कारणों से लंबित रखा गया है उन को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. हाल के दिनों में घटित हुई आपराधिक घटनाएं जिनसे विधि-व्यवस्था पर प्रभाव पड़ा है. उसकी विस्तृत समीक्षा की गई और उन घटनाओं में शामिल अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. [caption id="attachment_234280" align="aligncenter" width="1280"]alt="" width="1280" height="622" /> पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक करते डीजीपी नीरज सिन्हा[/caption]
संगठित आपराधिक गिरोह पर निगरानी रखने का निर्देश
समीक्षा बैठक के दौरान डीजीपी ने राज्य के संगठित आपराधिक गिरोह के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इन आपराधिक गिरोह की सूची तैयार कर उनकी गतिविधि पर निगरानी रखने का भी निर्देश दिया गया है. इसके अलावा डीजीपी ने संगठित आपराधिक गिरोह की अवैध आर्थिक गतिविधि जैसे कोयला,बालू और जमीन के अवैध कारोबार में संलिप्तता पर कठोरता से नियंत्रण के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिये हैं. अपराध रोकने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया है. इसे भी पढ़ें-नेशनल">https://lagatar.in/national-lok-adalat-on-march-12-aims-to-settle-more-cases-in-jamshedpur/">नेशनललोक अदालत 12 मार्च को, जमशेदपुर में ज्यादा मामले निपटाने का रखा लक्ष्य
जेल से संचालित होने वाली आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश
समीक्षा बैठक के दौरान डीजीपी ने जेल में बंद अपराधियों द्वारा क्राइम की गतिविधियों को अंजाम देने वाले बंदियों पर सख्त नजर रखने का निर्देश दिया. इसके लिए कारा प्रशासन से समन्वय बनाकर कुख्यात अपराधी और उसके गिरोह के सभी सदस्यों की गतिविधि पर नियंत्रण रखने का निर्देश दिया गया है. वैसे जिले जहां निर्माण संबंधित कार्य चल रहे हैं, वहां आपराधिक गिरोह की गतिविधि पर नियंत्रण के लिए नए पुलिस पिकेट लगाने और सुरक्षा के लिए निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है.अवैध कारोबार पर नकेल कसने के निर्देश
समीक्षा बैठक के दौरान डीजीपी ने कोयला, बालू पत्थर या अन्य अवैध कार्य पर प्रत्येक जिले में सख्ती से अंकुश लगाने के निर्देश दिये हैं. डीजीपी ने कहा इस संदर्भ में कोई शिकायत मिलती है तो स्थानीय पदाधिकारी को जिम्मेवार मानते हुए कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें-सरायकेला:">https://lagatar.in/seraikela-aiuysc-submitted-a-memorandum-to-drm-for-early-restoration-by-removing-discrepancies-in-examinations/">सरायकेला:परीक्षाओं की विसंगतियां दूर कर शीघ्र बहाली को लेकर एआईयूवाईएससी ने डीआरएम को सौंपा ज्ञापन [wpse_comments_template]

Leave a Comment