शहर में साइक्लोथॉन रैली निकालेगा. रैली में 1000 साइकिलों पर सवार युवा शहर की विभिन्न सड़कों से होते हुए 11 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर क्रीड स्कूल पहुंचेंगे, जहां 750 पौधे लगाए जाएंगे. मंच के अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल ने बताया कि रैली का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण व स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना है. राज्य भर में मंच की 45 शाखाएं इस कार्यक्रम को आयोजित कर रही हैं. झारखंड में सबसे बड़ी साइकिल रैली धनबाद में निकलेगी, जिसमें 1000 से अधिक साइकिलिस्ट शामिल होंगे. इन्हें संस्था की ओर से ड्रेस कोड में टीशर्ट व कैप दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सुरक्षा व स्वास्थ्य को देखते हुए रैली के आगे बाइक पर 2 डॉक्टर और 2 डॉक्टर पीछे होंगे. साथ में दो एंबुलेंस भी रहेंगी. रैली में शामिल युवाओं की सुविधा के लिए इस्कॉन की ओर से जगह- जगह ठंडा पानी की व्यवस्था की गई है. मारवाड़ी युवा मंच की ओर से रैली के साथ 10 टोटो पर झांकी भी निकाली जाएंगी.
मैट्रिक में 90% अंक लाने वाली छात्राओं को मुफ्त साइकिल
अग्रवाल ने बताया कि इस मौके पर दसवीं कक्षा में 90% या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बच्चियों को नि:शुल्क साइकिल दी जाएगी. वहीं, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेलों में विशिष्ट प्रदर्शन करने वाले धनबाद के खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जाएगा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-iit-ism-team-webmaster-became-champion-in-hackathon-held-in-chandigarh/">धनबाद: चंडीगढ़ में हुए हैकेथॉन में आईआईटी-आईएसएम की टीम “वेब मास्टर” बनी चैंपियन [wpse_comments_template]

Leave a Comment