Dhanbad : बलियापुर थाना क्षेत्र के आसनबनी में 11 जुलाई को भूमि अधिग्रहण को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सरसाकुंडी निवासी उर्मिला देवी द्वारा बलियापुर थाना में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों नवीन शर्मा व दीपक को गिरफ्तार किया है. दोनों को कोर्ट में प्रस्तुत किया जा रहा है. यह जानकारी सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने सोमवार को बलियापुर थाना में प्रेसवार्ता में दी.
एसडीपीओ ने बताया कि केटीएमपीएल सेल टासरा कंपनी द्वारा सरसाकुंडी क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण का कार्य किया जा रहा था, जिसका स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीणों का आरोप था कि जमीन उनकी पुश्तैनी है. इसी दौरान कंपनी के कुछ कर्मियों व ग्रामीणों में झड़प हो गई थी. ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी से जुड़े युवकों ने विरोध कर रहे लोगों के साथ मारपीट की जिसमें कई महिलाएं व पुरुष घायल हो गए.
एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में शामिल दो अन्य आरोपी मनीष जाट और अर्जुन सोनी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. शेष आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment