Dhanbad : धनबाद पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी की 5 बाइक बरामद की गई हैं. यह जानकारी शुक्रवार को सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि तीसरा थाना क्षेत्र के कालीटांड फुटबॉल ग्राउंड के पास चोरी की कई बाइक बेचने के इरादे से जमा की गई हैं.
इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर वहां रखी पांच बाइक जब्त कर लीं. पकड़े गए आरोपियों में करकू भुइयां उर्फ करकू कुमार, सोनू भुइयां व अरविंद कुमार साव उर्फ लड्डू शामिल हैं.
सिटी एसपी ने बताया कि गिरोह का मुख्य सरगना सोनू सिन्हा मौके से फरार हो गया. वह तीसरा थाना क्षेत्र के खास कुइयां दुर्गा मंदिर के समीप का रहने वाला है, उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में 7 से 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment