Dhanbad : लगातार हो रही भारी बारिश ने धनबाद के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. NH-19 से एट लेन सड़क को जोड़ने वाला बाइपास रोड पर बना करीब 30 वर्ष पुराना पुल शुक्रवार को अचानक धराशायी हो गया. पुल के टूट जाने से दर्जनों गांवों का सीधा संपर्क कट गया है. अब ग्रामीणों और राहगीरों को पांच किलोमीटर लंबा चक्कर लगाकर गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है. यह बाइपास सड़क जीटी रोड से होकर भेलाटांड़ ट्रिटमेंट प्लांट, धनबाद पब्लिक स्कूल और बीबीएमकेयू (कोयलांचल विश्वविद्यालय) तक जाने का मुख्य मार्ग है.
पुल टूटने से न सिर्फ ग्रामीण प्रभावित हुए हैं, बल्कि स्कूल बसों, ट्रिटमेंट प्लांट के कर्मचारियों और भारी वाहनों के आवागमन में भी बड़ी बाधा उत्पन्न हो गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पुल लंबे समय से जर्जर हालत में था. इसकी मरम्मत और चौड़ीकरण की मांग कई बार संबंधित विभाग से की गई, लेकिन अनदेखी की वजह से अब यह पूरी तरह से ढह गया. फिलहाल, लोगों को आवागमन में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से अविलंब पुल के पुनर्निर्माण की मांग की है. ताकि इस समस्या से जल्द राहत मिल सके और आवागमन सुचारू रूप से बहाल हो सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment