Search

धनबाद : 15 सूत्री मांगों को लेकर लोको पायलटों का 36 घंटे का उपवास शुरू

Dhanbad : ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के आह्वान पर धनबाद रेल मंडल के लोको पायलट्स 36 घंटे के उपवास पर बैठ गए हैं. 15 सूत्री मांगों को लेकर यह उपवास डीआरएम कार्यालय के समक्ष किया गया है. संगठन के मंडल सचिव पंकज कुमार ने कहा कि लोको पायलटों से 12 से 14 घंटे काम लिया जा रहा है और काम के घंटों का कोई स्पष्ट निर्धारण नहीं है. असिस्टेंट लोको पायलटों से जबरन हैंड ब्रेक कसवाए जाते हैं, जो रेलवे की सुरक्षा संरक्षा के साथ खिलवाड़ है.उन्होंने यह भी बताया कि सातवें वेतनमान के तहत डीए में 50 प्रतिशत वृद्धि होने पर कर्मियों के टीए में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की बात थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसके अलावा दो दिन की लगातार ड्यूटी के बाद पुनः ड्यूटी पर भेजे जाने का भी विरोध किया गया है. उपवास पर बैठे लोको पायलटों ने सरकार से उनकी 15 सूत्री मांगों पर अविलंब विचार करने की मांग की है. पायलटों का उपवास गुरुवार सुबह आठ बजे से शुरू हुआ, जो 36 घंटे तक चलेगा. जिन लोको पायलटों की ड्यूटी पड़ी है, वे बिना खाना खाए ही ड्यूटी कर रहे हैं. यह भी पढ़ें : JSSC-CGL">https://lagatar.in/investigation-of-jssc-cgl-exam-paper-leak-case-complete-cid-will-soon-present-report-in-court/">JSSC-CGL

परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच पूरी, जल्द कोर्ट में रिपोर्ट पेश करेगी CID
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3



Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp