Dhanbad : धनबाद शहर में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के तेलीपाड़ा स्थित शिव मंदिर के समीप का है. यहां चोरों ने बीती रात एक नमकीन दुकान को निशाना बनाया. चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर गल्ले में रखे करीब 20 हजार रुपये नकद व 20 हजार रुपये से अधिक मूल्य के काजू-किशमिश व अन्य खाद्य सामग्री लेकर चलते बने.
दुकान मालिक नंदलाल साव ने बताया कि वे शुक्रवार की रात दुकान बंद कर घर चले गए. शनिवार को जब उनके भाई दुकान खोलने पहुंचे, तो शटर टूटा हुआ पाया और अंदर सामान बिखरा पड़ा था. नकदी और महंगे ड्राई फ्रूट्स की चोरी देखकर उन्होंने घटना की जानकारी सदर थाना को दी. सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई. पीड़ित ने घटना की लिखित शिकायत दर्ज करा दी है. इस घटना से स्थानीय व्यापारियों में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है.