Search

खर्च करने में झामुमो और कांग्रेस के सांसद आगे, पांच सांसदों ने एक पाई भी खर्च नहीं की

Ranchi: झारखंड के 14 में से पांच सांसदों ने लोकल एरिया डेवलपमेंड फंड से एक पाई भी अब तक खर्च नहीं किया है. इसमें भाजपा सांसद मनीष जायजसवाल, निशिकांत दूबे, कालीचरण सिंह, अन्नपूर्णा देवी और झामुमो सांसद विजय हांसदा शामिल हैं. वहीं, लोकल एरिया डेवलपमेंट के तहत खर्च करने में खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा टॉप पर हैं. उन्होंने क्षेत्र विकास के लिए अब तक 4.98 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. 
 

 

13 सांसदों ने क्षेत्र विकास का एक भी काम पूरा नहीं कराया

 

18वीं लोकसभा में चुने गए झारखंड के 13 सांसदों ने क्षेत्र विकास के लिए जिन कामों की अनुशंसा कराई थी, उसमें से एक भी पूरा काम नहीं करा पाए. काम पूरा नहीं कराने वाले सांसदों में निशिकांत दूबे, ढुल्लू महतो, चंद्रप्रकाश चौधरी, जोबा मांझी, सुखदेव भगत, संजय सेठ, कालीचरण सिंह, विद्युत वरण महतो, बीडी राम, विजय हांसदा, कालीचरण मुंडा और अन्नपूर्णा देवी शामिल हैं. 

 

 झामुमो सांसद नलिन सोरेन ने 29 योजनाओं को पूरा कराया

 

झामुमो सांसद नलिन सोरेन ने 172 कामों की अनुशंसा की थी. इसमें से 29 योजनाओं को पूरा कराया है. वहीं भाजपा सांसद मनीष जायसवाल ने अब तक क्षेत्र विकास के लिए एक भी काम की अनुशंसा नहीं की है.


किसने अब तक कितना खर्च किया

 

कालीचरण मुंडा खर्च 4.98 करोड़
संजय सेठ खर्च 3.95 करोड़
सुखदेव भगत खर्च 2.89 करोड़
नलिन सोरेन राशिः खर्च 2.89 करोड़
बीडी राम खर्च 77,86,372
चंद्रप्रकाश चौधरी खर्चः 62,12,202
ढुल्लू महतो खर्च 52,62,500
विद्युत वरण महतो खर्च 33,62,400
जोबा मांझी खर्च 27,84,900,


 
जानिए किसे कितना काम मिला, और कितने काम पूरे कराए

 

मनीष जायसवाल कोई काम की अनुशंसा नहीं  
निशिकांत दूबे वर्क रेकोमेंडः  01 वर्क कंप्लीटः 00
ढुल्लू महतो वर्क रेकोमेंडः 82 वर्क कंप्लीटः 00
चंद्रप्रकाश चौधरी वर्क रेकोमेंडः 587 वर्क कंप्लीटः 00
जोबा मांझी वर्क रेकोमेंडः 52 वर्क कंप्लीटः 00
सुखदेव भगत वर्क रेकोमेंडः 100 वर्क कंप्लीटः 00
संजय सेठ  राशिः वर्क रेकोमेंडः 100 वर्क कंप्लीटः 00
नलिन सोरेन  वर्क रेकोमेंडः 172 वर्क कंप्लीटः 29
कालीचरण सिंह वर्क रेकोमेंडः 206 वर्क कंप्लीटः 00
विद्युत वरण महतो वर्क रेकोमेंडः 10  वर्क कंप्लीटः 00
बीडी राम वर्क रेकोमेंडः 86 वर्क कंप्लीटः 00
विजय हांसदा वर्क रेकोमेंडः 130 वर्क कंप्लीटः 00
कालीचरण मुंडा वर्क रेकोमेंडः 144 वर्क कंप्लीटः 00
अन्नपूर्णा देवी  वर्क रेकोमेंडः 117 वर्क कंप्लीटः 00
     

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp