Search

धनबादः असर्फी अस्पताल में तोड़फोड़ व सड़क जाम मामले में 6 आरोपी अरेस्ट

Dhanbad : धनबाद में 8 लेन सड़क पर पिछले 24 अक्टूबर को हुए हादसे के बाद असर्फी अस्पताल में उपद्रव व तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जी रही है. यह जानकारी डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) नौशाद आलम ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और एक घायल हो हो गया था. इसके बाद दोनों को असर्फी अस्पताल लाया गया था.


 इसी दौरान अस्पताल पहुंचे उपद्रवियों ने इमरजेंसी वार्ड में भारी तोड़फोड़ की थी. आरोपियों ने 40-50 लाख रुपये की मशीनें क्षतिग्रस्त कर दी थीं और डॉक्टरों के साथ अभद्र व्यवहार किया था. गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर यातायात ठप कर दिया था. इस मामले में धनबाद थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई थी. एसएसपी के निर्देश पर विशेष टीम बनाकर छापेमारी शुरू की गई, जिसमें उपद्रव के मुख्य आरोपी बारामुड़ी के छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में दिनेश कुमार राय, श्याम कुमार प्रमाणिक, जयदेव गोप, योगेश्वर कुमार गोप, अभिमन्यु गोप व आदर्श कुमार सिंह शामिल हैं.


डीएसपी ने बताया कि पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. गुप्तचरों की मदद से उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp