Dhanbad : धनबाद RPF पोस्ट की टीम ने गुरुवार को योग नगरी ऋषिकेश–हावड़ा दून एक्सप्रेस की जेनरल बोगी से लावारिश हालत में सात कछुए बरामद किए हैं. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई. बरामद कछुओं को वन विभाग को सौंप दिया गया. आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि कछुओं की तस्करी गंभीर अपराध है. इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इधर, वन विभाग ने आश्वस्त किया है कि बरामद कछुओं की समुचित देखभाल की जाएगी और उन्हें सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जाएगा. आरपीएफ अधिकारियों ने कहा कि वन्यजीवों की अवैध तस्करी रोकने के लिए रेलवे सुरक्षा बल सक्रिय है. ऐसे मामलों में आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment