Search

रांची से लखनऊ के लिए चलेगी नई ट्रेन, राजधानी एक्सप्रेस अब हर दिन

Ranchi : झारखंड के यात्रियों के लिए खुशखबरी है. रांची से लखनऊ के बीच जल्दी ही नई ट्रेन शुरू होने वाली है. ये ट्रेन पलामू होते हुए अयोध्या के रास्ते लखनऊ पहुंचेगी. इसके अलावा रांची–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को अब रोजाना चलाने की मंजूरी मिल गई है. इससे दिल्ली जाने वाले लोगों को काफी सुविधा मिलेगी.

 

ये फैसला रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और झारखंड के सांसदों की मुलाकात के बाद लिया गया. इस बैठक में पलामू के सांसद विष्णुदयाल राम, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल और चतरा के सांसद कालीचरण सिंह शामिल थे.

 

बैठक में रेल मंत्री ने रांची–लखनऊ नई ट्रेन की मांग मान ली है और साथ ही राजधानी एक्सप्रेस के फेरे बढ़ाने को भी हरी झंडी दी है. अब राजधानी एक्सप्रेस तीन दिन लोहरदगा–पलामू रूट से और चार दिन हजारीबाग–कोडरमा रूट से नई दिल्ली जाएगी.

 

साथ ही एक और बड़ा फैसला लिया गया. कोहरे की वजह से बंद की गई झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस को दोबारा शुरू करने पर सहमति बन गई है. यह ट्रेन पलामू क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है. इसके दोबारा चलने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.

 

सांसद विष्णुदयाल राम ने बताया कि रेल मंत्री ने सभी मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाया है. रांची–लखनऊ ट्रेन की लंबे समय से मांग थी, जो अब पूरी होने जा रही है. नई ट्रेन का संचालन अगले कुछ महीनों में शुरू होने की उम्मीद है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp