Deoghar : इंडिगो संकट के चलते देशभर में विमान सेवा प्रभावित थी. इसका असर देवघर एयरपोर्ट पर भी पड़ा. स्थिति सामान्य होते ही देवघर से दिल्ली (डे सर्विस), कोलकाता, मुंबई व बेंगलुरू के लिए विमानों का परिचालन पुनः शुरू हो गया है. हालांकि देवघर से दिल्ली के लिए रात की फ्लाइट अब भी बंद है, जिसे शुक्रवार से शुरू कर दिया जाएगा.
देवघर एयरपोर्ट के कार्यकारी निदेशक जॉय बनर्जी ने गुरुवार को बताया कि फ्लाइट संकट के दौरान एयरपोर्ट पर यात्रियों को हुई असुविधा को हर संभव दूर किया गया. उनकी सुविधाओं व सुरक्षा का ख्याल रखा गया. उन्होंने कहा कि अभी भी दिल्ली के लिए रात्रिकालीन विमान सेवा का परिचालन बंद है. शुक्रवार 12 दिसंबर से इसे दोबारा शुरू कर दिया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment