Search

धनबादः दुर्गा पूजा में भीड़ व ट्रैफिक संभालने को 78 NCC कैडेट्स तैनात

Dhanbad : धनबाद डीसी आदित्य रंजन के निर्देश पर दुर्गा पूजा के दौरान भीड़ व ट्रैफिक नियंत्रण के लिए मंगलवार को एनसीसी कैडेट्स की तैनाती की गई. एसडीओ राजेश कुमार ने बताया कि कुल 78 एनसीसी कैडेटों को हीरापुर, स्टील गेट, सरायढेला, लुबी सर्कुलर रोड, डीआरएम चौक, बैंक मोड़ व भुली क्षेत्र में लगाया गया है. ये कैडेट्स पंडालों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बुजुर्गों व जरूरतमंदों की सहायता करेंगे. साथ ही प्रशासन का भी सहयोग करेंगे.
 कार्यभार संभालने से पहले सभी कैडेटों को एसडीओ, पुलिस अधिकारी व आपदा प्रबंधन पदाधिकारी ने दिशा-निर्देश दिए.

https://lagatar.in/ed-seizes-assets-worth-rs-1541-crore-of-gst-scam-accused-amit-gupta#google_vignette

 

 कैडेटों को विशेष रूप से भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशिक्षित किया गया है. मौके पर धनबाद थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर, डीएमओ रितेश राज तिग्गा, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी संजय कुमार झा, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम, एनसीसी के सुबेदार जगदीप सिंह व हवलदार हरविंदर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp