Dhanbad : आईआईटी-आईएसएम, धनबाद में उभरते तकनीकी विशेषज्ञों को क्रिप्टोग्राफी व नेटवर्क सुरक्षा का प्रशिक्षण देने के लिए बुधवार को बूट कैंप शुरू हुआ. इस 8 दिवसीय कैंप में देशभर के विभिन्न तकनीकी संस्थानों के करीब 65 उभरते तकनीकी विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित यह कैंप 19 फरवरी तक चलेगा. यह बूट कैंप सूचना सुरक्षा शिक्षा व जागरूकता (ISEA) परियोजना के फेज-तीन का हिस्सा है. जिसका उद्देश्य प्रतिभागियों को साइबर सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों से निपटने की क्षमता प्रदान करना है.
मुख्य अतिथि कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख प्रो. चिरंजीव कुमार ने क्रिप्टोग्राफी व नेटवर्क सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला. कहा कि यह प्रशिक्षण प्रतिभागियों को सिर्फ सैद्धांतिक ज्ञान नहीं, बल्कि व्यावहारिक कौशल के बारे में भी बताएगा. कार्यक्रम बूट कैंप का पाठ्यक्रम एप्लिकेशन-लेवल, सिस्टम-लेवल और नेटवर्क-लेवल सुरक्षा पर केंद्रित है. चार दिन क्रिप्टोग्राफी पर और चार दिन नेटवर्क सुरक्षा पर जानकारी दी जाएगी. इसमें प्रतिभागियों को एन्क्रिप्शन और डीक्रिप्शन तकनीकों को सॉफ्टवेयर अनुप्रयोगों में लागू करने का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.
IIT-ISM) के एसोसिएट प्रोफेसर सचिन त्रिपाठी ने साइबर सुरक्षा शिक्षा को मजबूत करने के लिए किए गए प्रयासों व आगामी फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के बारे में विस्तार से बताया. कार्यक्रम में विशेषज्ञ शिक्षकों के रूप में प्रो. धरावत रमेश, प्रो. अरूप कुमार पाल व प्रो. हरिओम शामिल थे. साथ ही दीप नारायण दास, देवेंद्र मणि त्रिपाठी व राजेश मिश्रा ने सहयोगी की भूमिका निभाई.
यह भी पढ़ें : गोड्डा">https://lagatar.in/godda-youth-dies-due-to-impact-of-highway-in-lalmatia-villagers-stop-coal-transportation/">गोड्डा
: ललमटिया में हाइवा के धक्के से युवक की मौत, ग्रामीणों ने कोयला ढुलाई ठप की
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment