Search

धनबाद : अग्रसेन महाराज की 5146वीं जयंती पर झरिया में निकली भव्य शोभायात्रा

Dhanbad : झरिया माड़वाड़ी सम्मेलन ट्रस्ट ने 12 अक्टूबर को अपने आराध्य अग्रसेन जी महाराज की 5146वीं जयंती श्रद्धा के साथ मनाई. इस मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा झरिया के श्याम मंदिर से शुरू होकर बाटा मोड़, झरिया बाजार होते हुए वापस श्याम मंदिर पहुंची. माड़वाड़ी विद्यालय, बालिका विद्या मंदिर और महिला इंटर कॉलेज की छात्राओं की ओर से प्रस्तुत झांकी आकर्षण का केंद्र रही. मारवाड़ी सम्मेलन ट्रस्ट झरिया के अध्यक्ष ओपी अग्रवाल ने कहा कि अग्रसेन जी महाराज युग प्रवर्तक थे. इनका माजवाद से ज्यादा लगाव था. शोभायात्रा धनबाद के पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, ट्रस्ट के अध्यक्ष ओपी अग्रवाल, अजय अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अमित बाजोरिया, रमेश अग्रवाल, रामू परमाका, इंद्र अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, शशि अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, किरण खरकिया सहित समाज के बड़ी संख्या में महिला-पुरुष शामिल थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-resident-doctors-did-not-get-salary-for-three-months-warned-of-strike/">धनबाद

: रेजिडेंट डॉक्टरों को तीन माह से नहीं मिला वेतन, दी हड़ताल की चेतावनी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp