Dhanbad : पूजा टॉकीज स्थित साई बाबा मंदिर का 54वां स्थापना दिवस शुक्रवार को पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया .इस पावन अवसर पर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया और विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ.शुक्रवार सुबह विधिवत पूजा-अर्चना और अभिषेक के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इसके उपरांत साई बाबा की पालकी को पूरे सम्मान और भक्ति भाव के साथ मंदिर प्रांगण से शोभायात्रा निकाली गई.
इस शोभायात्रा में भगवान शिव और हनुमान के वेश में सजे कलाकारों ने शहर के वातावरण को भक्तिमय बना दिया. कलाकारों द्वारा विभिन्न स्थानों पर प्रस्तुत किए गए धार्मिक नृत्य और झांकियों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. शोभा यात्रा पूजा टॉकीज, सिटी सेंटर, रणधीर वर्मा चौक, अंबेडकर चौक होते हुए पुनः मंदिर परिसर में संपन्न हुई. इस दौरान पूरा शहर जय साई राम के जयकारों के साथ गूंज उठा. कार्यक्रम के दौरान पूरे मार्ग को भगवा पताकाओं और पुष्पों से सजाया गया था.
मंदिर संचालक ने बताया कि हर वर्ष 25 जुलाई को मंदिर का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन विशेष पूजा, भव्य रैली, झांकी, भंडारा और रात्रिकालीन जागरण का आयोजन होता है. इस वर्ष भी स्थानीय व बाहरी भजन मंडलियों की प्रस्तुति के साथ रात्रि जागरण और विशेष भंडारे का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा श्रद्धा, भक्ति और सांस्कृतिक समरसता से सराबोर इस आयोजन ने न सिर्फ श्रद्धालुओं को भावविभोर किया बल्कि शहरवासियों को भी एक सूत्र में बांधने का कार्य किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment