Dhanbad : सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत बगुला बस्ती में बीती रात एक व्यक्ति ने पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान सेवक कुमार बाउरी (42 वर्षीय) के रूप में हुई है. वह ओझा-गुनी का काम करता था और झरिया स्थित एक मंदिर में झाड़-फूंक करता था. आत्महत्या के पीछे की मुख्य वजह पिता और पुत्र के बीच हुआ विवाद बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, सेवक कुमार का अपने बेटे से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. परिजनों के अनुसार, सेवक अक्सर शराब के नशे में रहता था, जिसको लेकर घर में कलह होती रहती थी. घटना से कुछ देर पहले सेवक ने अपने बेटे को फोन कर घर लौटने की बात कही थी. घर पहुंचने पर उन्होंने परिजनों पर उपेक्षा का आरोप लगाया और नाराजगी जताते हुए बाहर निकल गए.
घर से कुछ दूरी पर जाकर उन्होंने एक पेड़ से गमछे के सहारे फांसी लगा ली. रात के समय वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने जब शव को पेड़ से लटका देखा तो शोर मचाया और परिजनों को जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में सेवक को नीचे उतारा और मौके पर ही CPR देकर जान बचाने की कोशिश की गई. इसके बाद उसे SNMMCH अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
इधर घटना की सूचना मिलते ही सरायढेला पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शराब और विवाद के कारण सेवक ने आत्महत्या की है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment