Search

बुढ़मु : पड़हा सरकार युवा संघ के नेता पर मतांतरण का आरोप, ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

Budmu :   स्वशासन पड़हा सरकार युवा संगठन के नेता रोहन कुजुर पर मक्का हुटपई गांव के ग्रामीणों ने मतांतरण करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है. उनका कहना है कि रोहन कुजुर आदिवासी और गैर-आदिवासी समुदायों के बीच मतभेद पैदा करने और सामाजिक एकता को तोड़ने की कोशिश कर रहा था.

 

ग्रामीणों ने बताया कि रोहन कुजूर योजनाबद्ध तरीके से गांव में नफरत फैलाने का काम कर रहा था. पोस्टर चिपकाकर समुदायों को अलग-अलग दिखाने का प्रयास किया गया. आरोप है कि रोहन कुजूर के भाषण व गतिविधियों से गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. 

Uploaded Image

 

ग्रामीणों ने घेरकर रोहन को पकड़ा

हालात बिगड़ते देख मक्का हुटपई के ग्रामीणों ने आत्मसुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर रोहन कुजूर को घेर लिया और बुढ़मू पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस की मौजूदगी में आरोपी को गांव से बाहर भेज दिया गया. 

 

Uploaded Image

 

ग्राम सभा ने लिया निर्णय

ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है. ओझासाड़म पंचायत में भी रोहन कुजूर पर पड़हा सरकार भारत के नाम पर दो समुदायों में फूट डालने और पाहन के खेत की जबरन धान कटाई करवाकर गांव को तनाव में डालने का आरोप लग चुका है. 

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए इस बार मक्का हुटपई गांव के ग्रामीणों ने ग्राम सभा की आपात बैठक बुलाई. बैठक में निर्णय लिया गया कि बुढ़मू प्रखंड में अब कोई भी बाहरी व्यक्ति बिना अनुमति घुस नहीं पाएगा. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp