Dhanbad : धनबाद जिले के कतरास थाना क्षेत्र के नवागढ़ में गुरुवार को एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. मृतक की पहचान नवागढ़ निवासी जीतन रवानी (50 वर्ष) के रूप में की गई. जानकारी के अनुसार, जीतन रवानी ने अपने घर के पीछे स्थित जंगल में रस्सी के सहारे पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों ने शव को पेड़ से लटका देखा और इसकी जानकारी कतरास थाना को दी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय निवासी गुड्डू रवानी ने बताया कि उन्हें अचानक खबर मिली कि जंगल में किसी व्यक्ति ने फांसी लगा ली है. जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि जीतन पेड़ से लटका हुआ है. उन्होंने बताया कि जीतन पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में था और अक्सर घर छोड़कर दो-तीन दिन तक बाहर रहता था. उसके तीन बच्चे हैं. इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया है. पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है. परिजनों से पूछताछ कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment